वरुण गांधी ने कंगना रनौत पर साधा निशाना तो एक्ट्रेस ने फिर निकाली अपनी भड़ास , बोलीं- '...जा और रो अब'

By: Pinki Fri, 12 Nov 2021 09:26:47

वरुण गांधी ने कंगना रनौत पर साधा निशाना तो एक्ट्रेस ने फिर निकाली अपनी भड़ास , बोलीं- '...जा और रो अब'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। इस बार कंगना ने देश की आजादी को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला कि कई लोगों को उनकी बात पसंद नहीं आई। यहीं कारण हैं कि सोशल मीडिया के जरिए लोग कंगना को खरीखोटी सुना रहे हैं। वहीं, मुम्बई में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और साथ ही कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है।

दरअसल, कंगना रनौत एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंची हुई थीं। इस दौरान बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई और नेताजी सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून नहीं बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।'

उधर, सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कंगना रनौत के बयान को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद मंगल पाण्डेय, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत लाखों स्वतंत्रा सेनानियों का अपमान बताया है। कंगना के इस बयान के बाद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडेय ले लेकर रानी ल्क्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह ?’

वरुण गांधी के ट्वीट को देख कंगना रनौत ने अपनी भड़ास एक बार फिर से सोशल मीडिया पर निकाली। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण गांधी के ट्वीट के साथ अपनी बात रखते हुए कहा- 'मैंने 1857 के देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम का भी जिक्र किया था, जो नाकामयाब रहा था, जिसके कारण ब्रिटिश का अत्याचार और क्रूरता और बढ़ गई थी। हालांकि लगभग 100 साल बाद हमें गांधी जी के भीख मांगने पर आजादी मिली। जा और रो अब...'

kangana ranaut,varun gandhi,complaint filed against kangana ranaut , कंगना रनौत,  कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज

कंगना के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति मेनन कंगना के इस बयान निंदा की और आग्रह किया कि एक्ट्रेस के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। प्रीति मेनन ने ट्वीट किया कि उन्होंने मुंबई पुलिस को एक आवेदन जमा किया है, जिसमें कंगना रनौत पर उनके देशद्रोही और भड़काऊ बयानों के लिए धारा 504, 505 और 124 ए के तहत कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com